शाजापुर। शुजालपुर में आयुष्मान भारत योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए शाजापुर जिले के शुजालपुर में जन जागरूकता रैली का आयोजन न्यायालय परिसर शुजालपुर में किया गया। न्यायाधीश रूपम वेदी ने रैली को हरी झंडी देकर प्रारंभ कराया। इस दौरान एसडीएम प्रकाश कस्बे, तहसीलदार राकेश खजूरिया, नपा सीएमओ निगहत सुल्ताना, सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ. राजेश तिवारी, बाला गुर्जर, एनसीसी प्रभारी ब्रजेश शर्मा, विधि विभाग से केवी विश्वकर्मा, राजकुमार साहू उपस्थित रहे। रैली में आयुष्मान भारत योजना के प्रति आमजन को जागरूक करने के साथ-साथ रैली में विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं, मूल कर्तव्य एवं अधिकार, स्वच्छता एवं प्रकृति संरक्षण, पर्यावरण की रक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, यातायात सुरक्षा, बाल श्रम अपराध, महिलाओं के संरक्षण संबंधी जागरूकता को दर्शित करते स्लोगन की तख्तियां व बेनर लेकर एनएसएस, एनसीसी केडेट्स व नगर पालिका के स्वच्छता कार्यकर्ता द्वारा नारे भी लगाए गए। रैली‘ न्यायालय परिसर शुजालपुर से प्रारंभ होकर नगर पालिका परिषद शुजालपुर सिटी तक होकर सिविल अस्पताल शुजालपुर में समाप्त हुई।