मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 100 दिन पूरे होने पर रीवा कांग्रेस पार्टी ने काला दिवस मानते हुए रैली निकाली। रीवा शहर में कांग्रेस कार्यकर्ता काले कपड़े और काले झंडे में थे। रैली राज्य सभा संसद राजमणि पटेल की अगुवाई में हुई। रीवा शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने कहा कि भाजपा पैसे के दम पर खरीद फ़रोख़्त कर सरकार में आई है। कोरोना की महामारी और अब महगाई चरम पर है, लेकिन सरकार जुमलेबाजी कर रही है। जनता को गुमराह कर रही है। इसके विरोध में कांग्रेस ने सड़क पर उतर कर विरोध जता रही है।