शुजालपुर। उगली ग्राम में दो दिनों से लगातार तेज हवा व बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है। बारिश और तेज हवा के साथ फसल आड़ी होने के साथ ही प्याज-लहसून भी गीला होने से भारी नुकसां हुआ है। फसल पर पानी गिरने से किसान की फसल खराब होने लगी है। रबी की फसल पूरी तरह से पक चुकी है। खेतों में गेहूं, लहसुन, प्याज, कलौंजी की फसल देखकर किसान चिंता में दिखाई देने लगा है।