आंधी और बारिश ने मचाई तबाही, हुआ भारी नुकसान

Bulletin 2020-06-30

Views 27

पानबिहार। देशभर में फैले कोरोना वायरस संकट के बीच में ग्रामीणों पर आफत बनकर टूटी अंधड़-बारिश और तूफान से ग्राम पंचायत मीन अंतर्गत गांव सेलारी में सोमवार की रात को तेज हवाओं के साथ बारिश ने कहर ढाया। गांव सेलारी के ग्रामीणों ने भय के साये में रात गूजारी। बिजली की गड़गड़ाहट के साथ तेज हवाओं के कारण गांव के कई घरों के पत्रे वा कवेलू उड़े व पक्की दीवार ढह गई। इन हवाओं से उड़े चद्दरो से मवेशी व कुछ ग्रामीण को चोट पहुंची वही घर में रखे लहसुन प्याज गेहूं व अन्य खाद्य सामग्री भीगी। बिजली के पोल गिरने से बिजली आपूर्ति भी रुकी जिसे विद्युत मंडल कर्मचारियों ठीक करने पहुंचे। वही ग्रामीण ने बताया कि हवा इतनी तेज थी कि कई वर्षों में पहली बार देखी हवा के कारण मकान के चद्दर उड़े जिससे और गांव में भारी नुकसान हुआ। ग्रामीण दशरथ कुमावत सेलारी बताते हैं कि एकदम ऐसा बवंडर आया कि हम समझ ही नहीं पाए और देखते ही देखते हमारे घर के सारे चद्दर उड़ गए और चद्दर उडने से ऊपर रखे पत्थर हमारे घर में आ गिरे जिससे घर में रखा सामान टूटा और घर में रखी फसल और खाद्य सामग्री भी बारिश से खराब हुई और घर में खटिया पे सोए काका जी को भी पैर में चोट आई। ग्रामीण गोरू लाल कच्छावा सेलारी बताते हैं कि घर के आगे माता जी के मंदिर पर लगे चद्दर उड़कर आए और हमारे घर के बाहर बंदे बेल पर लगे जिससे बेल का पेट में चद्दर लगने से चोट पहुंची। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS