चौरी क्षेत्र में बीती रात आए चक्रवाती तूफान ने भयंकर तबाही मचाई। इस तूफान में कई लोगो के घर उजड़ गए। और हजारों का नुकसान हुआ। शनिवार की रात अचानक आए आंधी-तूफान ने चौरी क्षेत्र में भयंकर तबाही मचाई। जहां दर्जनों पेड़ उखड़ कर गिर पड़े। वहीं बरदहा में विद्युत खंभा खानू राजभर के मकान पर जा गिरा। इसी के साथ मानिकपुर ग्राम सभा में पूरा परिवार मकान पर पेड़ गिरने से बाल-बाल बचा। जानकारी के अनुसार मानिकपुर निवासी रामपति व उनके पड़ोसी के मकान पर विशालकाय पेड़ जा गिरा। जिससे दोनों लोगों का कच्चा मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अंदर सो रहे लोग हड़बाहट में बाहर आ गए, नहीं तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।