शुजालपुर जिले के मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र के ग्राम करजू में कालीसिंध नदी में दो मछुआरे मच्छी पकड़ने गए थे। तभी असंतुलित होकर नाव पलट गई। नाव पलटने से दोनों मछुआरे कालीसिंध नदी में डूब गए, एक मछुआरे को नदी से सुरक्षित निकाला लिया गया है, जबकि दूसरे मछुआरे की तलाश जारी है। शाजापुर से गई होमगार्ड की रेस्क्यू टीम नदी में डूबे एक मछुआरे की तलाश कर रही है। नदी के तेज बहाव में बहे मछुआरे का नाम देवीसिंह बताया जा रहा है लापता हुए मछुआरे को तलाशने के लिए रेस्क्यू जारी है, मोहन बड़ोदिया पुलिस भी मौके पर पहुंची है।