गोसाईगंज थाना क्षेत्र के कारी बहार गांव निवासी शिवम वर्मा (18) अपने दोस्त जासापारा निवासी अर्जुन विश्वकर्मा (18) के साथ शनिवार सुबह करीब 10 बजे बाइक से परीक्षा देने से सेमरी जा रहा था। अभी वह जयसिंहपुर-इटकौली मार्ग पर शारदा सहायक खंड 16 नहर के बिरईपुर पुल के पास पहुंचा था कि सामने से आ रहे वाहन से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर बाइक समेत नहर के बहते पानी में जा गिरा। अर्जुन ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई। जबकि शिवम वर्मा का अभी तक पता नहीं चल सका। घटना की सूचना मिलते ही जयसिंहपुर पुलिस के साथ मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा है। स्थानीय लोग पानी में उतर कर डूबे हुए छात्र की तलाश में जुटे हुए हैं। छात्र अर्जुन विश्वकर्मा ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ बीकाम की परीक्षा देने सेमरी स्थित एलेना महाविद्यालय जा रहा था।