लखीमपुर खीरी:-होली के मौके पर शहर के नजदीक खीरी थाना क्षेत्र में शारदा नहर पुल के पास पिकनिक मनाने गए शास्त्रीनगर मोहल्ला निवासी छह दोस्त नहर में गिर गए। पांच युवक तो किसी तरह निकल आये, लेकिन शहर के प्रख्यात मनोचिकित्सक डॉ. दिनेश दुआ का पुत्र प्रखर (22) नहर में लापता हो गया। हादसा सोमवार शाम चार बजे का बताया जा रहा है।पुलिस प्रशासन की टीम के साथ सदर विधायक योगेश वर्मा भी मौके पर पहुंचे। खीरी एसपी ने बताया कि गोताखोर नहर में युवक की तलाश कर रहे हैं और लापता युवक के साथी श्रेव गुप्ता, रवीश, आंनद, शिखर, और दिव्यांश सुरक्षित निकल आये हैं। पुलिस के मुताबिक मौके पर दो बियर की बोतल और चप्पल पड़ी मिली हैं।