औरैया के अछल्दा निचली गंग नहर में दो अज्ञात शव मिले है। जिसमें एक युवक का शव है जो घसारा पुल पर मिला है। वहीं दूसरा शव युवती का है जो अछल्दा पुल पर मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को नहर से निकाल कर जांच शुरू कर दी है। अछल्दा कस्बे में दोपहर को कुछ लोगो निचली गंग नहर में युवती का शव देखा ,युवती का शव नहर के पुल के नीचे फसा हुआ था। युवती के सिर्फ पैर ही ऊपर दिखाई दे रहे थे । युवती की उम्र लगभग 19 साल होगी।उसने गुलाबी सलवार पहना हुआ था वहीं दूसरा शव अछल्दा थाना क्षेत्र के घसारा गांव में उसी नहर में युवक का मिला युवक के शरीर पर कपड़े नही थे उसकी उम्र लगभग 22 साल होगी इन दोनों के शवों का चेहरा पूरी तरह से खराब हो चुका था, जिससे इनकी शिनाख्त नही हो सकी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो के शवों को बाहर निकाला। निकाले गए दोनों शव लगभग सात से आठ दिन तक पानी में रहने के कारण खराब हो चुके थे। थानाध्यक्ष तारिक खान ने बताया है कि शवों को बाहर निकाल लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।