शाजापुर। जिले के बेरछा थाना पुलिस ने हाट बाजार बेरछा में गुमठी की आड़ में सट्टा लिख रहे एक युवक को पकड़ा है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रेम निवासी बेरछा गांव को सट्टा लिखते हुए हॉट बाजार बेरछा से पकड़ा है। उसके कब्जे से सट्टा पर्ची और ₹120 जब्त किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।