अयोध्या जिले के राम नगरी में तैनात पुलिस व्यवस्था की खुली पोल।चोरों ने यलो जोन क्षेत्र के प्राचीन सिया पिया मंदिर से भगवान का चांदी का मुकुट चोरों ने किया पार। सैकड़ों वर्ष पुराना था भगवान का मुकुट। रामकोट क्षेत्र के विभीषण कुंड वार्ड में स्थित है सिया पिया मंदिर,सूचना के काफी देर बाद पहुंची पुलिस। यलोजोन क्षेत्र में पुलिस का रहता है सख्त पहरा। घटनास्थल से महज चंद कदम पर मौजूद रहते है सुरक्षा बल। क्षेत्राधिकारी अयोध्या की उदासीनता आई सामने। बड़ी घटना के बाद भी क्षेत्राधिकारी अयोध्या का फोन न उठने की खबर।क्षेत्राधिकारी अयोध्या राजेश कुमार राय ने घटना के मामले में जानकारी दिया।