फ़तेहपुर। खागा नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पंचायत जो दावे कर रही है वो पूरी तरह फेल होते दिखाई दे रहे है। थोड़ी सी बारिश से गलियों में घुटनो तक पानी भर गया। दुकानों में पानी भर गया। सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने का दावा करने वाली नगर पंचायत की सफाई की पोल खोल रहे है। बाजार निकलने पर साफ सफाई खुद ही दिखाई पड़ जाती है। जगह जगह पड़ा कूड़ा और उस कूड़े को सड़क पर बिखेरते हुए जानवर अपने आप सारी कहानी बयां कर रही है। वही नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी सभासद नगर में घूम कर सफाई व्यस्था देख रहे है।