जनपद आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र मैं फिरोजाबाद चौराहे के पास कबीर नगर पर बड़ा हादसा होने से टला। आपको बता दें एक ट्रक जो कांडला से लखनऊ जा रहा था। जिस ट्रक में ईण्डेन गैस लोड थी तो वही के फिरोजाबाद चौराहे से पहले कबीर नगर के पास ट्रक का टायर फटने से अनियंत्रित होकर ट्रक साइन बोर्ड व विद्युत पोलों को तोड़ते हुए पलटने से बचा तथा वही ड्राइवर का कहना है कि घटना करीब रात 3:00 बजे की है।