आगरा से आ रहे तेज गति से दूध का टैंकर थाना डौकी के पास टायर फटने से अनियंत्रित होकर इंटों के भरे ट्रैक्टर में जा टराया जिसमें टैंकर चालक के दोनों पैरों में फैक्चर हो गया है। और फतेहाबाद तरफ से आ रहे इटों से भरा ट्रैक्टर के चालक गंभीर रूप घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि टैंकर दूध लेने सहज डेरी फतेहाबाद जा रहा था। रास्ते में फतेहाबाद मार्ग डौकी पर टायर फटने से अनियंत्रित होकर इंटों के भरे ट्रैक्टर में जा टकराया जिसमें टैंकर चालक के पैरों में फैक्चर हो गया है चालक चेतराम पुत्र माखन कंडक्टर महेंद्र सिंह भदरौली निवासी है।और ट्रैक्टर चालक पोहप सिंह निवासी बसई अरैला गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें स्थानीय पुलिस आगरा इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया है। और दूध के टैंकर को क्रैन द्वारा रोड़ पर से पुलिस ने हटवाया।