आगरा में थाना अछनेरा के साधन मार्ग स्थित अरुआ खास मोड़ पर तेज गति से आ रही एक इको गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और फिर पलट गई। इस हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जो कि बिचपुरी ब्लॉक के अंगूठी गांव के बताए जा रहे हैं। गाड़ी में कुल 7 लोग सवार थे 5 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |