इंदौर के अन्नपूर्णा थाना स्थित अपना स्वीट्स प्रशासन की गलत कार्यवाही का शिकार हो गई। दरअसल प्रशासन की टीम करीब 1 लाख के राजस्व वसूली के मामले में दुकान को बंद करने पहुंच गई। जबकि दुकान संचालक का कहना था कि उसने 6 महीने का एडवांस किराया भवन मालिक को दे दिया है लेकिन भवन मालिक का सम्पत्ति कर को लेकर कुछ विवाद है और इसी विवाद का खामियाजा अपना स्वीट्स को उठाना पड़ा।