जिम्मेदारों द्वारा मछली के अवैध शिकार करने वालों पर कोई कार्यवाही नही

Bulletin 2020-06-08

Views 15

जिम्मेदारों द्वारा मछली के अवैध शिकार करने वालों पर कोई कार्यवाही नही जिम्मेदार अफसरों की कार्यप्रणली संदेह के घेरे में ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौपकर की थी कार्यवाही की मांग। तालबेहट इन दिनों तहसील क्षेत्रान्तर्गत थाना पूराकलां के ग्राम उगरपुर अन्तर्गत बेतबा नदि से सटे छेदा नाला में प्रतिदिन कई कुन्तल मछली का अवैध शिकार किया जा रहा है। और जिम्मेदारों के पास इसकी शिकायत करने व इसकी खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित करने के बाबजूद भी आज तक इन अवैध शिकार काने वालों के विरूद्ध कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गई। जिसके चलते जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली पर सबालिया निशान लग रहे है व उनकी कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में आ रही है। तहसील क्षेत्रान्तर्गत थाना पूराकलाँ अन्तर्गत ग्राम पंचायत गेवरा गुन्देरा निवासियों ने तीन जून को उपजिलाधिकारी मुहम्मद कमर को ज्ञापन सौपकर ग्राम उगरपुर अन्तर्गत बेतवा नदी छेदा नाला में हो रहे मछली के अवैध शिकार पर तत्काल रोक लगाये जाने की मांग की थी। ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम उगरपुर अन्तर्गत वेतवा नदी से निकलने वाले छेदा नाले ग्राम उगरपुर में मछली का ठेका निरस्त हो चुका है। उक्त ठेका पूर्व मे सीताराम रैकवार निवासी माताटीला जिला ललितपुर के नाम था। ठेका निरस्त होने के बाद उक्त छेदा नाले पर कुछ दबंग व गुण्डा किस्म के व्यक्ति असलहो व हथियारो के दम पर मछली का अवैध शिकार कर रहें है। गॉव वाले जव उक्त लोगो को अवैध शिकार करने से रोकते है तो उक्त लोग हथियार व असलहे लेकर लडाई झगडा व गाली गलौच करने पर आमादा हो जाते है। लाखो की तादाद मे मछली का बीज(वच्चे) भी मार दिये है, बडी मात्रा मे मछली सुखा रहे है, नही पर ही अपना डेरा बना कर अवैध शिकार कर रहे है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS