जबलपुर: पत्रकारों के अंतर्राष्ट्रीय संगठन नेशनल यूनियन ऑफ म.प्र. ( एन.यू.जे.) की प्रदेश इकाई जम्प ने अर्णव गोस्वामी को लेकर महाराष्ट्र पुलिस द्वारा द्वेषपूर्ण तरीके से की गई कार्यवाही के विरूद्ध राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन प्रदेश भर में देने का आह्वान किया गया| देश के वरिष्ठ पत्रकार अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ म.प्र. (जम्प) की जबलपुर इकाई के अध्यक्ष विकास सोनी ने "प्रदेश सचिव" विलोक पाठक एवं "प्रदेश संगठन सचिव" प्रवीण द्विवेदी के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जॉइंट कमिश्नर अरविंद यादव जी को सौंपा। ज्ञापन में पत्रकार अर्णव गोस्वामी के विरुद्ध की गई कार्यवाही को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह एवं इस प्रकार की असंवैधानिक कार्यवाहियों को रोकने के लिए ठोस प्रयास किये जाने की बात कही । इस ज्ञापन देते जबलपुर जिला अध्यक्ष विकास सोनी वरिष्ठ पत्रकार अरविंद दुबे, छायाकार विजय सोनी,अतहर खान,सुनील सेन,राजेन्द्र शर्मा,रोहित नैयर, संदीप मनवारे सरदार सुजीत सिंह सहित जबलपुर (जम्प) के पदाधिकारी उपस्थित रहे।