रेत माफिया के विरूद्ध फिर नाहरगढ पुलिस की कार्यवाही

Bulletin 2020-07-14

Views 25

मप्र शासन के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार संपूर्ण म.प्र. में गुण्डों एवं माफियाओं, चिट फंड फ्राॅड्स, भू-माफिया, रेत माफिया, ड्रग माफिया एवं सूद माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु विशेष अभियान ऑपरेशन ’’माफिया’’ संचालित किया जा रहा हैं। उक्त तारतम्य में जिला मन्दसौर में अभियान के तहत् प्रभावी कार्यवाही हेतु सिद्धार्थ चैधरी जिला पुलिस अधीक्षक मंदसौर के निर्देशन में मनकामना प्रसाद अति. पुलिस अधीक्षक मन्दसौर एवं शेरसिंह भूरिया अअपु मन्दसौर ग्रामीण अनुभाग के मार्गदर्शन में उप.निरी. राकेश चैधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर दबीश दी गई। जिला मंदसौर में नाहरगढ़ थाना क्षेत्रान्तर्गत माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए मुखबीर सूचना पर ग्राम बिल्लोद में शिवना नदी के किनारे वाले क्षेत्र में रेत माफियाओं द्वारा अवैध उत्खनन कर रेत का स्टाॅक किया गया है, जो सुचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जो मौके पर जहाँ रेत के स्टाॅक थे जिला खनिज अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग ग्रामीण मंदसौर शेर सिंह भूरिया, तहसीलदार मल्हारगढ के हमराह थाना प्रभारी मय पुलिस फोर्स के दबीश दी जो शेलेन्द्र बाछडा निवासी बिल्लोद, अय्यूब पिता छोटे खाॅ, रवि बांछडा द्वारा अवैध उत्खनन कर जमा किया गया भारी मात्रा मे रेत का स्टाॅक पाया गया। मौके पर तहसीलदार पंचनामा बना कर कार्रवाई की।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS