बाबा महाकाल की सवारी 6 जुलाई सोमवार से शुरू होगी। सावन भादो के प्रत्येक सोमवार को निकलने वाली सवारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह व महाकाल मंदिर प्रशासक सुजान सिंह रावत ने सवारी मार्ग का दौरा किया। यहां पुलिस अधीक्षक ने गलियों चौराहों व सड़कों का निरीक्षण किया जहां से सवारी निकलनी है साथ ही इस बात का विशेष ध्यान दिया गया कि कहां पर कितना पुलिस बल लगाना है और कहां बैरीकेटिंग करनी है। दरअसल शुरू की तीन सवारी में आम श्रद्धालु शामिल नहीं होंगे इसी बात को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह सीसीटीवी व ड्रोन कैमरा के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा। सवारी का सीधा प्रसारण टेलीविजन यूट्यूब व फेसबुक के माध्यम से किया जाएगा जो कि श्रद्धालु घर पर बैठ कर देख सकेंगे।