शाजापुर: मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मंगलवार को विधानसभा में बजट पेश किया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शाजापुर विधानसभा के पूर्व विधायक अरुण भीमावद ने कहा कि बजट सभी वर्गों के लिए हितकारी है । बजट में कृषि शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के क्षेत्रों को विशेष तवज्जो दी गई है। बजट में शामिल योजनाओं से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। प्रदेश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा। साथ ही शाजापुर जिले में बनने वाले सोलर पार्क से जिला प्रकाशमय होगा। यहां के कृषि, किसान और युवाओं को सोलर पार्क का लाभ मिलेगा।