शाजापुर। जिला संकट प्रबंधन समिति की बैठक में आए सुझाव पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर दिनेश जैन ने जिले समस्त नगरीय क्षेत्र एवं कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू को 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए व उससे जनित बीमारी के संभावित रोकथाम करने के लिए यह कवायद की जा रही है। भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता प्रक्रिया की धारा 144 के तहत जिले के समस्त नगरीय सीमा क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के बड़े कस्बों में 19 अप्रैल सोमवार सुबह छह बजे से 26 अप्रैल सोमवार सुबह छह बजे तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए है। जिले के नगरीय सीमा क्षेत्र शाजापुर, शुजालपुर, मक्सी, अकोदिया, पोलायकलां, पानखेडी (कालापीपल) की सीमा क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत बेरछा,मोहन बडोदिया, खोकराकलों, सुंदरसी, अरनियाकला, खरदौनकलां, सलसलाई, गुलाना, कालीसिंध, जामनेर, दुपाड़ा, सुनेरा क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू रहेगा। इस दाैरान अति आवश्यक सेवाओं का संचालन होगा। इसके अलावा अन्य सभी सेवा, सुविधाओं पर प्रतिबंध रहेगा।