शाजापुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में कलेक्टर दिनेश जैन ने जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम, खंड शिक्षा अधिकारियों, जनपद पंचायतों के सीईओ, सीएमओ एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को कार्यक्रमों को व्यापक स्तर पर करने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रमों के अनुसार 8 मार्च को सुबह 9 से 10 बजे तक जिला एवं नगरीय निकाय स्तर पर सेफ्टी वाॅक एवं साइकिल रैली और ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष ग्राम सभाएं आयोजित करने के लिए कहा गया है। इसी तरह 9 मार्च को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक जिला एवं परिवहन स्तर पर सेफ्टी आडीट और 10 मार्च को हाॅट स्पाॅट पर महिला सुरक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा गया है।