बाराबंकी में विश्व की भयावह महामारी कोरोना के प्रकोप के चलते एस.ओ. ने बढ़ाए हाथ गरीब असहाय लोगों में एस.ओ. मनोज शर्मा ने भोजन वितरित किया। भोजन पाकर लोगो में दौड़ी खुशी की लहर बाराबंकी के मोहम्मद पुर खाला क्षेत्र का मामला।