बाराबंकी निवासियों को जब यस बैंक की बंदी की खबर मिली तो नगर कोतवाली के फैज़ाबाद रोड स्थित यस बैंक पर खाता धारको का जमावड़ा लग गया। खाताधारक बैंक में अपना पैसा निकालने के लिए इकट्ठे हो गए बैंक में लंबी-लंबी लाइनें लग गई लेकिन खाता धारको को पैसा ही बैंक के द्वारा नहीं मिल रहा। किसी को अपने घर के खर्चे के लिए पैसा चाहिए किसी को अपने बेटी की शादी के लिए पैसा चाहिए। यस बैंक के खाताधारकों ने बताया कि जैसे ही उनको सूचना मिली कि यस बैंक से हम 50000 महीना से ज्यादा रुपया नहीं निकाल सकते तो उनके होश उड़ गए जिसके चलते बैंक में काफी लंबी लाइन लग गई। लेकिन यहां एटीएम, ऑनलाईन और चेक किसी भी तरह से पैसा नही निकल रहा है जब होली का पर्व निकट ही आ गया है ।