लखीमपुर खीरी:-मौसम के बदलाव के चलते तहसील पलिया में सर्दी में सर्दी का सितम एक बार फिर शुरू हो गया जिससे बेसहारा और गरीबों की परेशानियों को बढ़ा दिया है । वही बढ़ती सर्दी को लेकर नगर के समाजसेवी रवि गुप्ता ने गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए उनमें कंबलों का वितरण शुरू कर दिया है।समाजसेवी रवि गुप्ता अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर नर सेवा नारायण सेवा के तहत नगर के गरीब मजदूर, रिक्शा और ठिलिया चालकों सहित अन्य बेसहारा और जरूरतमदों के पास पहुंचे और उनमें कंबलों का वितरण किया।जिससे की उनका सर्दी से बचाव हो सके ।वहीं बातचीत में समाजसेवी रवि गुप्ता ने कहा कि गरीबों के हित में उनका यह अभियान पूरे सर्दी के मौसम तक जारी रहेगा। वहीं उनके इस तरह के कार्य को देखकर लोग उनकी सराहना करते नजर आ रहे हैं समाजसेवी रवि गुप्ता ने बताया वह प्रयास करेंगे कि हर उस इंसान तक मदद पहुंचे जिसकी उसको जरूरत है।