R Ashwin has expressed strong reservations about narratives built around how India are winning because of pitches being tailored to suit their strengths. He refuses to buy what's being sold and wants fans to use better judgment to decide for themselves if that is really the case. why India needed to be given more credit for winning the Ahmedabad Test instead of being told they won because the pitch aided them.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के मैदान पर पिंक बॉल से खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने महज 2 दिन के अंदर जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ जहां भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है तो वहीं पर इंग्लैंड की टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से बाहर हो गई है। इस मैच के बाद से ही लगातार मोटेरा स्टेडियम की पिच विवादों में बनी हुई है।अब भारतीय टीम के मैच विनर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पिच को लेकर लगातार आलोचना कर रहे लोगों पर जमकर बरसे हैं।
#IndiavsEngland #3rdtest #Ashwin