A four-Test series is being played between India and England. The third Test match of the series is to be played at the Sardar Patel Stadium in Ahmedabad. The series is currently 1–1 on par. The third Test match will be Day-Night and will be played with Pink Ball. A journalist tweeted a video clip of the pitch, then Jofra Archer made a tweet and Archer is trolled by Team India's former cricketer Wasim Jaffer.
भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा टेस्ट मैच डे-नाइट होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा। एक जर्नलिस्ट ने पिच की वीडियो क्लिप ट्वीट की, तो इस पर जोफ्रा आर्चर ने एक ट्वीट किया और आर्चर को टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने ट्रोल किया है।
#IndiavsEngland #3rdTest #JofraArcher