Premier India spinner R Ashwin could play a first-class game for Surrey as early as July 11 ahead of next month’s Test series against England if he is able to get his work visa in time. Ashwin, who is on a break in the UK like the rest of his India teammates after the World Test Championship final, has played for Nottinghamshire and Worcestershire in the past.
England के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. चार अगस्त से मुकाबला शुरू है. पहला मैच ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर खेला जाएगा. इस सीरीज से India को काफी उम्मीदें है. चूँकि. हाल ही में WTC के फाइनल में Team India को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. आठ विकेटों से New Zealand ने भारत को हराया था. इसके बाद Kohli की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में Team India इस बार जोर-आजमाइश करने के लिए उतरेगी. भारत को दो अभ्यास मैच खेलने हैं. लेकिन, अब खबर आ रही है भारत के चार खिलाड़ी सीरीज से पहले काउंटी खेल सकते हैं. जिसमें आर अश्विन भी शामिल है.
#Ashwin #Surrey #ENGvsIND