Senior off-spinner Ravichandran Ashwin produced one of his most memorable overseas performances as Indian bowlers collectively terrorised Australia into submission, bowling them out for 191 on the second day of the opening Day/Night Test here on Friday. Courtesy Ashwin’s 18-3-55-4, India successfully managed to neutralise a sub-par first innings score of 244. Rival skipper Tim Paine (73 off 99 balls) was the only home batsman to show stomach for a fight.
टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अपनी फिरकी से कंगारुओं की बैंड बजा दी है. आर अश्विन ने अपने शुरूआती स्पेल में तीन विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलिया को संकट में डाल दिया. स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड और कैमरन ग्रीन. तीनों बल्लेबाजों को आर अश्विन ने ही आउट किया. आर अश्विन की फिरकी में अक्सर स्टीव स्मिथ को फंसते हुए नहीं देखा गया है. पर आर अश्विन ने इस बार बाजी मारी. उन्होंने दुनिया के नम्बर एक बल्लेबाज को कैच आउट करवाया. स्टीव स्मिथ मात्र 1 रन बनाकर आउट हुए. स्मिथ के आउट होते ही भारत ने राहत की सांस ली. इसके बाद आर अश्विन ने ट्रेविस हेड का भी शिकार किया. एक आसान सा कैच ट्रेविस हेड आर अश्विन को थमा बैठे. जबकि तीसरा विकेट कैमरन ग्रीन का मिला.
#TeamIndia #Adelaide #INDvsAUS