In the election results of 6 municipal corporations in Gujarat, the Bharatiya Janata Party has waved. But in this election, the Aam Aadmi Party has performed tremendously. Aam Aadmi Party has emerged as the second party in Surat where it has won 17 seats. In these elections, the Aam Aadmi Party has won 27 seats. Encouraged by this performance of the Aam Aadmi Party, the National Convenor of the party Arvind Kejriwal is going to visit Gujarat on February 26.
गुजरात में 6 नगर निगमों के चुनाव नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने परचम लहराया है. लेकिन इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है. सूरत में आम आदमी पार्टी दूसरी पार्टी बनकर उभरी है जहां उसने 17 सीटें जीती हैं. इन चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 27 सीटों पर जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी के इस प्रदर्शन से उत्साहित होकर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 26 फरवरी को गुजरात का दौरा करने वाले हैं
#GujaratMunicipalResults #ArvindKejriwal #oneindiahindi