Counting of votes for 575 seats in six municipal corporations — Ahmedabad, Surat, Vadodara, Rajkot, Bhavnagar and Jamnagar — of Gujarat is underway amid heavy security and strict COVID-19 protocols. As per the latest data, the BJP is appearing on course to retain power in six municipal corporations.
गुजरात में नगर निगम चुनावों में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है, जबकि कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. निकाय चुनाव अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के लिए खुशखबरी लेकर आया है. खबर लिखे जाने तक गुजरात नगर निगम की कुल 576 सीटों में से करीब 488 सीटें जीतकर बीजेपी ने सभी 6 निगमों पर कब्जा जमा लिया है.
#GujaratMunicipalElectionResult #Congress #AAP #OneindiaHindi