Opposition tried to create many types of misconceptions on a range of issues like farmers' protest & COVID-19 & successive poll results have dismantled these misconceptions - from Leh-Ladakh to Hyderabad & Gujarat. Results of West Bengal elections will also be good: HM
शाह ने कहा कि गुजरात नगर निकाय के चुनाव में कांग्रेस पार्टी बुरी तरह हारी है। पूरे गुजरात में सिर्फ 44 सीटें कांग्रेस को मिली हैं। आज गुजरात में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन चुनाव के नतीजे दिखाते हैं कि गुजरात भारतीय जनता पार्टी का गढ़ के रूप में फिर से एक बार खुद को प्रस्थापित करता है। गुजरात में नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में जो विकास की यात्रा शुरू हुई थी, उसे आज भी भाजपा ने बरकरार रखा है। आज जो परिणाम आए हैं, वो गुजरात के अब तक के सबसे अच्छे परिणामों में से एक हैं।
#GujaratMunicipalElectionResult #Congress #AAP #OneindiaHindi