After BJP’s thumping victory in Gujarat and Himachal Pradesh Assembly Elections, PM Narendra Modi thanked voters for giving his party the majority. In what was being termed as the prestige battle between PM Modi and Rahul Gandhi. Taking to Twitter, PM Modi hailed his development agenda in his tweet,Development wins, Gujarat wins. He highlighted the fact that his development agenda has worked wonders in Gujarat. The BJP is all set to form the government in Gujarat again as it is leading in 99 seats, while the Congress stands on 81. Watch this video for more details.
हिमाचल प्रदेश और गुजरात के विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी में उत्साह का माहौल है। दोनों राज्यों के नतीजे आने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए पहली प्रतिक्रिया दी है। ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री ने इस शानदार जीत के लिए गुजरात और हिमाचल की जनता को धन्यवाद दिया है और कहा है कि 'जीता विकास, जीता गुजरात। जय जय गरवी गुजरात।'प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा है 'हिमाचल प्रदेश में खिला कमल, विकास की हुई जीत।' इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कई ट्वीट कर बधाई दिया हैं| पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |