PM Modi's wave is finally retired. The magic of Modi is visible. Before the December 8 counting of votes, 'Kesaria Laddu' was seen in the celebration of victory. This time too, the Congress's 22 years of exile can not be broken in Gujarat, and another state is seen as 'Hath' in the form of Himachal Pradesh. According to the exit poll of country's survey agencies and news channels, Gujarat and Himachal Pradesh had already announced the resignation of the BJP government. The victory of BJP was very important for the BJP and at the same time for the Congress, there was no less than a stake, let's see how Modi wave is intact.
पीएम मोदी की लहर आखिरकार बरकरार है । मोदी का मैजिक चलता हुआ दिखाई दे रहा है। 8 दिसंबर की मतगणना से पहले ही जीत के जश्न में ‘केसरिया लड्डू’ दिखाई दे गए थे. इस बार भी गुजरात में कांग्रेस का 22 साल का वनवास टूटता नहीं दिखाई दे रहा है तो हिमाचल प्रदेश के रूप में एक और राज्य 'हाथ' से छूटता दिख रहा है. देश की सर्वे एजेंसियों और न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल के मुताबिक गुजरात और हिमाचल में बीजेपी की सरकार के आसार पहले ही बता दिए थे । बीजेपी के लिए जीत के मायने बेहद अहम थे वहीं कांग्रेस के लिए भी किसी दांव से कम नहीं था आइए देखते है कि कैसे आखिर मोदी लहर बरकरार है ।