fun incident took place on the second day of the second Test being played between India and England in Chennai. On the second day, the Indian innings ended on 329 runs while England’s team was reduced to just 134 runs in the first innings. The Indian batsmen did not have one in front of the Indian spinners and they lost wickets at regular intervals.
चेन्नई के चेपक मैदान पर इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पहली दिन से ही पिच पर टर्न देखने को मिल रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टेस्ट के दूसरे दिन मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
#VirenderSehwag #RishabhPant #RohitSharma