Virender Sehwag on Rishabh Pant, Says- 'He reminds me of my early days'| वनइंडिया हिंदी

Views 255


Former India cricketer Virender Sehwag believes Rishabh Pant could be India's 'next big superstar' if he learns how to bat for full 50 overs. Pant showcased his talent with the bat in the ODIs against England, scoring 77 runs in 40 balls in the 2nd ODI, and then adding 78 runs in 62 balls in the 3rd ODI.



टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत अपनी ज़िन्दगी की सबसे बेहतरीन फॉर्म में हैं। पहले ऑस्ट्रेलिया फिर इंग्लैंड पंत ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में इन दोनों टीमों के गेंदबाज़ों की हवा निकल दी। फिर श्रेयस अय्यर जो की दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं वो चोटिल हुए जिसके बाद पंत को दिल्ली का कप्तान बनाया गया। क्रिकेट के मैदान के अंदर से लेकर बाहर तक पंत का जलवा बरक़रार है। हर कोई उनका फैन बनता जा रहा है। कोई उनकी बल्लेबाज़ी की तारीफ़ कर रहा है तो कोई उन्हें आने वाले वक्त का सबसे बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज़ बता रहा है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व विष्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सेहवाग ने उनको लेकर बड़ी बात कह दी है। वीरेंद्र सहवाग ने पन्त की तारीफ करते हुए कहा है कि मेरे शुरुआती दिनों की याद मुझे ऋषभ पंत दिलाते हैं।

#IPL2021 #VirenderSehwag #RishabhPant

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS