Former India opener Virender Sehwag has praised KL Rahul, who is performing brilliantly as a wicketkeeper batsman. Virender Sehwag, meanwhile, has spoken about Rishabh Pant to learn from KL Rahul and said that Rishabh Pant only says that he plays according to the circumstances, but Rahul plays according to the circumstances.
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे केएल राहुल की जमकर तारीफ की है। वीरेंद्र सहवाग ने इस बीच नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज की तरह टीम में जगह पा रहे रिषभ पंत को भी केएल राहुल से सीख लेने के लिए बोला है और कहा है कि रिषभ पंत सिर्फ बोलते हैं कि वे परिस्थितियों के हिसाब से खेलते हैं, लेकिन राहुल खेलकर दिखाते हैं।
#INDvsNZ #VirenderSehwag #RishabhPant