India will play the pink-ball practice match in the lead up to the first Test of the much-anticipated 4-match series, starting December 17. The series opener will be a day-night affair in Adelaide before India head to Melbourne for the Boxing Day Test.The series opener will be a day-night affair in Adelaide before India head to Melbourne for the Boxing Day Test.
भारत और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ गुलाबी गेंद से दूसरा अभ्यास मैच 11 दिसंबर से खेला जाएगा, पहला अभ्यास मैच ड्रॉ रहा था, 17 दिसंबर से शुरु होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले ये एक अहम अभ्यास मैच होगा, टीम इंडिया में इसमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों को जरुर मैच प्रैक्टिस देना चाहेगी, दूसरे अभ्यास मैच में भारत की नजरें बहुत सारे खिलाड़ियों पर रहेगी, दूसरे स्पिनर कुलदीप यादव के साथ अतिरिक्त बल्लेबाज हनुमा विहारी पर भी टीम की निगाहें रहेंगी, चूंकि 17 दिसंबर से शुरू हो रहे दिन रात के पहले टेस्ट के लिये यह मैच ड्रेस रिहर्सल की तरह होगा।
#IndvsAusA #PracticeMatch #KLRahul