Breakfast is the most important meal of the day because it regulates metabolism and energy remains in the body throughout the day. However, it depends on what you are eating for breakfast. In such a situation, you should opt for the breakfast option instead of fried foods, junk foods, high calorie and fat foods. Raw cheese can be a great option for this.
ब्रेकफास्ट दिन का सबसे जरूरी भोजन है क्योंकि इससे ही मेटाबॉलिज्म रेगुलेट होता है और दिनभर शरीर में एनर्जी भी बनी रहती है। मगर, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप नाश्ते में क्या खा रहे हैं। ऐसे में आपको नाश्ते में तला-भुना, जंक फूड्स, हाई कैलोरी व फैट वाले फूड्स की बजाए हैल्दी ऑप्शन चुननी चाहिए। इसके लिए कच्चा पनीर बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
#Paneer #CottageCheese