Ben Stokes pulled off a brilliant one-handed catch in the slip cordon to dismiss Jasprit Bumrah for a duck as India were bowled out for 337 runs in the first innings on Day 4 of the first Test in Chennai. Bumrah couldn't keep his bat away from a delivery moving away from him and paid the price as Stokes dived to his right and took a great reflex catch to end India's first innings -- giving the visitors a huge 241-run lead. Bumrah's dismissal meant Washington Sundar, who scored his second Test fifty in as many games, remained unbeaten on 85 runs, after falling short of partners from the other end as India slumped from 305/6 to 337-all out.
बेन स्टोक्स. कमाल के एथलीट. कमाल के फिल्डर और कमाक के ऑलराउंडर. इस खिलाड़ी के नाम के आगे कमाल लगाना पड़ता है. क्योंकि कमाल काम ही करते हैं. बेन स्टोक्स ने चेन्नई टेस्ट मैच में एक कमाल का कैच लपका. और सभी को हैरान कर दिया. बेन स्टोक्स की इस हैरतअंगेज कैच को देख हर कोई हैरान रह गया. हुआ ये कि भारत के 9 विकेट गिर चुके थे. आखिरी विकेट मैदान पर था. जसप्रीत बुमरह जेम्स एंडरसन का सामना कर रहे थे. एंडरसन की एक लेंथ डिलीवरी को सीधे बल्ले से बुमराह रोकना चाहते थे. लेकिन, गेंद बल्ले के बाहिरी किनारे को छुआ और सीधे थर्डस्लिप में बेन स्टोक्स के इधर चली गयी. बेन स्टोक्स उस वक्त सेकंड स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे. एक लम्बी छलांग या कहिये कि डाइव लगाते हुए बेन स्टोक्स ने एक हाथ से कैच लपक लिया.और बुमराह की पारी समेत भारत को ऑलआउट करने में मदद की. एंडरसन का ये पारी का दूसरा विकेट भी था.
#JaspritBumrah #BenStokes #Chennai