The Indian team has been on the back foot since the start of the series opener of the four-match Test series versus England at home. Fresh from the highly successful away Test series win in Australia, Virat Kohli & Co. are considerably behind after losing the toss versus Joe Root-led England in the first Test in Chennai.
भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया, इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में बैकफुट पर नजर आ रही है। पहला दिन इंग्लैंड के नाम रहा। कप्तान जो रूट और सिब्ले की पारियों की मदद से इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान 263 रन बनाए थे।
#BenStokes #SunilGavaskar #TeamIndia