Ben Stokes makes fun of Joe Root, Stuart Broad and Team mates With Funny Captions | Oneindia Sports

Views 34

England all-rounder Ben Stokes who is currently nursing a finger-injury was seen taking a funny jibe at his Test skipper Joe Root on the social media. Ahead of the first Test against New Zealand, Stokes posted a photo of England’s Test captain Joe Root on his Instagram story.

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2 जून से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है, यह मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक स्टेडियम लॉर्ड्स में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले इंग्लैंड खिलाड़़ियों का फोटोशूट किया गया, इंग्लैंड खिलाड़ियों के जर्सी के साथ तस्वीर को शेयर कर बेन स्टोक्स ने सभी का मजाक सोशल मीडिया पर बनाया है, दरअसल स्टोक्स ने सभी के फोटोशूट वाली तस्वीर को इंस्टा स्टोरी पर शेयर की और हर एक खिलाड़ियों के लिए मजेदार कैप्शन भी लिखा, स्टोक्स ने जैक लीच, जेम्स एंडरसन, जो रूट, स्टुअर्ट ब्रॉड और मार्क वुड जैसे खिलाड़ियों का मजाक बनाया है।

#BenStokes #JoeRoot #StuartBoard

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS