Senior JDU leader KC Tyagi has given a big statement regarding agricultural laws. He termed the government's proposal to stop the new agricultural laws for 18 months given to the farmers as positive. However, he suggested to the government that agricultural laws should be stopped not only for 18 months but also indefinitely.
कृषि कानूनों को लेकर जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने बडा बयान दिया है. उन्होंने सरकार द्वारा किसानों को दिये गए 18 महीनों के लिए नए कृषि कानूनों को रोके जाने के प्रस्ताव को सकारात्मक बताया है। हालांकि, उन्होंने सरकार को सुझाव दिया कि कृषि कानूनों को न सिर्फ 18 महीने के लिए बल्कि अनिश्चित काल के लिए रोक देना चाहिये।
#KCTyagi #FarmerProtest #FarmLaw