PM Modi के कांग्रेस पर दिए बयान का JDU नेता KC Tyagi ने किया समर्थन

IANS INDIA 2024-06-07

Views 21

एनडीए के संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से दल का नेता चुन लिया गया। इस पर आईएएनएस से बातचीत करते हुए जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि नरेंद्र मोदी बीजेपी के नेता हैं, एनडीए के नेता हैं और उनकी अगुआई में हमने चुनाव लड़ा। आज उन्हें सबकी सहमति से नेता चुना गया गया। हमारे नेता नीतीश कुमार और एनडीए घटक दल के सभी नेताओं ने राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। कांग्रेस को लेकर पीएम मोदी के बयान कि वो 100 सीट भी नहीं जीत पाई इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केसी त्यागी ने कहा कि पिछले दो बार से कांग्रेस अपने बल बूते नेता प्रतिपक्ष का पद भी नहीं ले पाई थी। कांग्रेस तीन बार जितनी सीट लाई उससे ज्यादा इस बार बीजेपी अकेले लेकर आई।

#NDAParliamentarypartymeeting #pmnarendramodi #modigovernment #ndaalliance #kctyagi #jdu #congress #indialliance #nitishkumar #chandrababunaidu

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS