KC Tyagi Resigns: निजी वजह बता केसी त्यागी ने दिया JDU के प्रवक्ता पद से इस्तीफा, पार्टी नेतृत्व को लिखे लेटर में के सी त्यागी ने इस्तीफे (KC Tyagi Resigns) के फैसले के लिए 'व्यक्तिगत कारणों' का हवाला दिया. हालांकि पार्टी सूत्रों का कहना है कि ये इस्तीफा अलग-अलग मुद्दों पर उनके हालिया बयानों से नेतृत्व की नाराजगी के चलते दिया गया है. क्या है पूरा मामला वीडियो में जानें विस्तार से.
#KCTyagiResigns #JDU #TejashwiYadav
~PR.250~ED.105~HT.334~