साल भर से भी ज्यादा समय से चल रहे किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के बीच रविवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि इस आंदोलन में अबतक 750 किसानों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद केंद्र सरकार की ओर से एक भी शोक संदेश नहीं आया। देश के किसानों को ऐसा लगता है कि शायद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) किसानों के प्रधानमंत्री नहीं हैं और किसानों को देश से अलग समझते हैं।