Since the induction of 6 JDU MLAs into the party in Arunachal Pradesh, differences between BJP and JDU have started coming to the fore. Its effect is being seen till Bihar. JDU has expressed its displeasure over the inclusion of party MLAs in BJP. Meanwhile, JDU has taken a different stand from BJP on the issue of Love Jihad. Senior JDU leader and national spokesperson KC Tyagi has described the law against love jihad as spreading hatred in society.
अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के 6 विधायकों को पार्टी में शामिल करने के बाद से बीजेपी और जेडीयू के बीच मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं. इसका असर बिहार तक देखने को मिल रहा है. जेडीयू ने पार्टी विधायकों के बीजेपी में शामिल करने पर नाराजगी जाहिर की है. इस बीच लव जिहाद के मुद्दे पर जेडीयू ने बीजेपी से अलग रुख अपना लिया है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने लव जिहाद के खिलाफ कानून को समाज में घृणा फैलाने वाला बताया है.
#BiharNews #JDU #KCTyagi