Ricky Ponting feels Cheteshwar Pujara's slow batting puts too much pressure| Oneindia Sports

Views 402

India batsman Cheteshwar Pujara on Saturday continued his watchful innings that he had started at the end of day on Friday. He had ended Friday with a score of 9 runs in 44 balls. On Saturday, he scored the slowest fifty of his Test career, of 173 balls and was dismissed soon after when Pat Cummins got him to edge one to wicketkeeper Tim Paine. Pujara has been dismissed by Cummins four out of the five times in this series. Nathan Lyon has picked him once, in the first innings of the first Test.

सिडनी टेस्ट मैच का तीसरा दिन खत्म हो चुका है. और हालात भारत के बुरे हो रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया इस समय भारत पर 197 रनों की बढ़त बना चुका है. सिर्फ दो विकेट ही गंवाए हैं. और ये स्कोर चौथे दिन बढेगा ही. भारतीय गेंदबाजों को स्टीव स्मिथ और मार्नस लबुशेन की जोड़ी बहुत आसानी से खेल रहे हैं. दोनों इस समय क्रीज पर डटे हुए हैं. और स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं. खैर, जिस तरह से तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की है. कहीं न कहीं, टीम इंडिया को हार की तरफ धकेल दिया. जहाँ पहली पारी में टीम इंडिया तीन सौ रनों का सपना देख रही थी. वहीं, टीम महज 244 रनों पर सिमट गयी. महज 49 रनों के भीतर ही छह विकेट भारत ने गंवा दिए. भारत की फ्लॉप बैटिंग को देख ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया है.

#Pujara #INDvsAUS #Sydney

Share This Video


Download

  
Report form