IPL 2021 : Ricky Ponting opens up on Steve Smith's batting position in Delhi team | वनइंडिया हिंदी

Views 248

Delhi Capitals head coach Ricky Ponting has confirmed that if Steve Smith gets into the playing XI he will bat in the top three in the upcoming Indian Premier League (IPL 2021). With Australian all-rounder Marcus Stoinis and South Africa pace duo Kagiso Rabada and Anrich Nortje in red-hot form, Smith has to battle it out for the one overseas spot. "I think the fact that he's been released from the franchise that he's been at for a long time will make him a bit hungry as well this year," cricket.com.au quoted Ponting as saying.

स्टीव स्मिथ कहाँ खेलेंगे? सबसे बड़ा सवाल है. दिल्ली कैपिटल्स ने भले ही स्टीव स्मिथ पर दांव लगाकर उन्हें खरीद लिया है. पर सवाल तो यही है कि टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा संतुलित टीम में स्टीव स्मिथ कहाँ फिट बैठते हैं? स्टीव स्मिथ अक्सर तीसरे और चौथे नम्बर पर खेलते हैं. पर दिल्ली कैपिटल्स में तीसरे नंबर पर रिषभ पन्त बल्लेबाजी करते हैं. और चौथे पर श्रेयस अय्यर. अब श्रेयस अय्यर नहीं हैं तो उनकी जगह अजिंक्य रहाणे खेल सकते हैं. या फिर उपर नीचे आप दोनों बल्लेबाजों को होते हुए देख पाएंगे. मार्कस स्टोइनिस भी हैं. जिन्हें कभी फिनिशर के तौर पर तो कभी टॉप ऑर्डर में मौका दिया जाता है. ऐसे में स्टीव स्मिथ की जगह तो दिल्ली में बनती ही नहीं है. आखिर वो खेलेंगे कहाँ? इस पर रिकी पोंटिंग की अलग ही राय है.

#SteveSmith #RickyPonting #Delhi

Share This Video


Download

  
Report form